नसबंदी न होने पर सेवा निवृत्ति के फैसले पर सरकार ने लिया यू- टर्न
डिंडोरी – जनपद टुडे, 21.02.2020
छवि भारद्वाज को भेजा गया मंत्रालय
सरकार ने निरस्त किया आदेश लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार
विरोध और देशभर में जमकर किरकिरी होने के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने नसबंदी को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को जारी किए गए फरमान को वापस ले लिया है। जिसमें कहा गया था कि कम से कम एक सदस्य की नसबंदी कराना अनिवार्य है और ऐसा ना होने पर एक महीने का वेतन काटा जाएगा। साथ ही अनिवार्य सेवानिवृति देने का भी प्रस्ताव बनेगा जारी होते ही यह आदेश चर्चा का विषय बन गया था और सरकार की जमकर किरकिरी होने लगी थी।
कर्मचारियों ने भी इसका विरोध किया था वहीं बीजेपी ने इसे अापातकाल पार्ट 2 बताया था। हालाकि इस फैसले पर सरकार यू टर्न ले चुकी हैं। इधर, इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मिशन संचालक छवि भारद्वाज को हटा दिया गया है, उन्हें मंत्रालय में osd पदस्थ किया गया।