विभागीय कार्याें में लापरवाही – उप संचालक कृषि, पशु चिकित्सा सेवाएं व ईई पीएचई को नोटिस जारी करने के निर्देश
सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें: कलेक्टर
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 नवंबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा है। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण करने में लापरवाही बतरने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने इसी प्रकार से स्वास्थ विभाग में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाईन सेल का गठन करने को कहा है, जिससे शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जा सके। कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जिले में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने कहा कि टीकाकरण में लापरवाही बरतने वालेअधिकारी – कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगामी नवंबर माह का वेतन टीकाकरण होने के बाद ही आहरण किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री झा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस स्टैण्ड, बाजार एवं भीड़ वाले स्थानों में भी टीकाकरण शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा वितरण समीक्षा की। कलेक्टर श्री झा ने इसके बाद जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए कि विद्यालयों, खेल के मैदान, हाट-बाजार एवं मेलों में अनिवार्य रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश –
कलेक्टर रत्नाकर झा ने आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं तथा कृषि विभाग के उप संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस विभागीय कार्याें में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है।