अवैध रेत परिवहन करते SDM ने दो हाईवा जप्त किये
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 नवम्बर 2021, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुरा काजल जावला ने सोमवार की रात दबिश देते हुये दो हाईवा वाहन क्रमांक MP 20 H 9018 और MP 52 H 0448 को अबैध रेत परिवहन के आरोप में जप्त किया है।
आरोपीत वाहन पर ओव्हर लोड परिवहन और अनुज्ञा पत्र में गड़बड़ी की भी जानकारी प्राप्त हुई है। जिसे आगामी कार्रवाई के लिये खनिज विभाग भेजा गया। जिसके मद्देनजर मंगलवार को माईनिंग अधिकारी ने थाना परिसर में जप्त वाहनों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है। जानकारी के मुताबिक SDM शहपुरा काजल जावला और तहसीलदार अम्रत लाल धुर्वे ने भ्रमण के दौरान सोमवार की रात्रि 10 बजे के करीब नगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित उमरिया रोड पर कछारी ग्राम के नजदीक दो हाईवा की जांच की, जिसमें तय मात्रा से अधिक रेत भरी हुई थी साथ ही टीपी कहीं और की थी, रेत कहीं और डंप के लिए जा रही थी। जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर जप्ती पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की अंजाम दिया है।