अहमदाबाद के टूर एवं ट्रैवल्स संचालक की गैर जिम्मेदारी का खामियाजा भुगत रहे यात्रीगण
डिंडोरी पुलिस के सहयोग से गदगद हुए यात्रीगण , मानवीय व्यवहार के लिए कहा धन्यवाद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 दिसंबर 2021, अहमदाबाद ट्रैवल एजेंसी संचालक आर एस राजपूत की गैर जिम्मेदारी का खामियाजा टूरिस्टों को भुगतना पड़ा है। जय अंबे टूरिज्म के नाम से तीर्थ यात्राओं का आयोजन करने वाले रतन सिंह राजपूत ने अहमदाबाद से 7 राज्यों सहित नेपाल की यात्रा करवाने के नाम पर अहमदाबाद के निवासियों से संपूर्ण यात्रा की राशि लेने के बाद यात्रियों को बीच रास्ते में ही बस के ड्राइवर और कथित मैनेजर के सहारे छोड़ दिया। नतीजा यह हुआ कि अमरकंटक से वापिसी के समय यात्री वाहन का ईंधन समाप्त हो गया जिसके कारण बस में सफर कर रहे महिला पुरुष एवं बच्चों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बस में यात्रा कर रहे यात्रियों की माने तो टूर संचालक ने 40 यात्रियों से ₹32000 प्रति यात्री से भाड़ा वसूल किया था। यात्रा में अमरकंटक से वापस होते समय गाड़ासरई के पास का डीजल खत्म हो गया जिसके कारण यात्रा बीच में ही रुक गई। यात्रियों ने ट्रेवल्स संचालक से संपर्क कर परेशानी बतानी चाही किंतु टूर संचालक ने मोबाइल बंद कर लिया। मजबूरन यात्रियों को पहले गाड़ासरई पुलिस और फिर बाद में डिंडोरी कोतवाली पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।
कोतवाली प्रभारी सी के सिरामें और कोतवाली स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद संचालक ने ड्राइवर और मैनेजर को राशि उपलब्ध कराई जिसके बाद गाड़ी में डीजल भरवाया गया और आगे की यात्रा के लिए उन्हें रवाना किया गया।अहमदाबाद से तीर्थाटन पर निकले यात्रीगण विभिन्न राज्यों की यात्रा करते हुए पिछले दिनों अमरकंटक पहुंचे थे यहां से 2 दिन की यात्रा और शेष है। जिसमें वे अमरकंटक से ओमकारेश्वर और ओमकारेश्वर से अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां उनकी यात्रा समाप्त होगी।
इस बाबद जानकारी मिलने पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित थाना परिसर में रुकवाया तथा महिलाओं बच्चों और अन्य यात्री गणों को नाश्ता,चाय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। यात्रियों की शिकायत को बड़ी सह्रदयता से सुना और उसके निराकरण के लिए निष्ठा पूर्वक प्रयास कर संचालक से आगे की यात्रा के लिए राशि उनके खातों में उपलब्ध करवाई।डिंडोरी पुलिस के व्यवहार के लिए यात्रीगणों ने सराहना की और मध्यप्रदेश पुलिस के मानवीय व्यवहार के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।