
विश्व दिव्यांगता दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन
जनपथ टुडे, शहपुरा, 3 दिसंबर 2021, संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में विश्व दिव्यांगता दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को उनके प्रति संवेदना सहानुभूति रखने, ऐसे बच्चों का आत्म सम्मान बढ़ाने और कुछ विशेष करने की भावना जागृत करने के साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों को उत्साहित करने और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयत्न करने की प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
सभी को विद्यालय में उनके साथ समानता का व्यवहार रखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही विकृति लोगो के साथ ही अन्य परिजनों को उनके अधिकार के लिए जागरूकता फैलाना उनके आत्मसम्मान और जीवन बेहतर बनाने का समर्थन और सहयोग दोनों करना चाहिए, सहभागिता और समानता इस थीम के तहत समाज में दिव्यांग लोगों के प्रति सहानुभूति तो होगी साथ ही उन्हें जीवन में हर कार्य में बराबर अवसर अधिकार के प्रति सामान्य नागरिकों को जागरूक करना तथा सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना हमारा मुख्य उद्देश होना चाहिए विद्यालय से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में जन जागरूकता रैली निकाली गई।
शिक्षक समुदाय से संस्था संचालक अविनाश झारिया, प्रधानाध्यापक खेलन लाल झारिया, शिक्षिका अंजलि साहू संध्या मार्को, शिक्षक अजय साहू ,मीनाक्षी माधवी, अभिलाषा झारिया ,विरेंद्र साहू ,कोमल सिंह वरकडे, सहायक संचालिका सविता झारिया उपस्थित रहे ।