मानिकपुर में गिरे ओले
डिन्डोरी – जनपथ टुडे, 22.02.2020
समनापुर – मानिकपुर के आसपास आज दोपहर बाद बरसात के साथ ओले गिरते देख लोग हैरत में पड़ गए। बताया जाता है कि दोपहर 2:00 बजे के करीब मानिकपुर व समीपी अन्य गांवों में पानी के साथ ओले गिरे।
बताया जाता है बडी मात्रा में बड़े आकार के ओले गिरने से किसान चिंतित है उन्हें इस ओलावृष्टि से फसल खराब होने की अधिक चिंता है।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह से ही जिले में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा था और हल्की बदली और हवाएं चल रही थी, फिलहाल इस मौसम की ऐसी मार की खबर मानिकपुर क्षेत्रों से ही मिल रही हैं।