पंचायत चुनाव:वर्षों से अपने पैतृक ग्राम ने नियुक्त रोजगार सहायकों के ट्रांसफर जरूरी

Listen to this article

कई वर्षों से पैतृक ग्राम में पदस्थ है रोजगार सहायक

रोजगार सहायकों के परिजन चुनाव में होगे दावेदार

जनपथ टुडे, 12 दिसंबर 2021, त्री स्तरीय पंचायती राज चुनाव की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों एवं पंचायत कर्मचारियों का तबादला किए जाने के निर्देश दे दिए हैं। ताकि पंचायत चुनाव निष्पक्षता के साथ संपन्न कराए जा सके। इसी कड़ी में अपने पैतृक ग्राम में पदस्थ और विगत 4 वर्षों में से 3 वर्ष तक एक ही स्थान पर पदस्थ रहे ग्राम पंचायत सचिवों का तबादला किए जाने की भी निर्देश पर अमल किए जाने की भी जानकारियां मिल रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश भर में ग्राम पंचायत सचिवों की जानकारी तैयार की जा रही है और संभावना है कि बहुत ही जल्दी पंचायत सचिवों की तबादला सूचियां जारी हो जावेगी। जनपद और जिला पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के सचिवों के तबादले की तैयारियां चल रही है।

वहीं वर्ष 2011 से पदस्थ अधिकांश ग्राम रोजगार सहायक लगभग 10 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं। जो कि प्रायः अपने गृहग्राम में ही नियुक्त किए गए थे और लंबे समय से ये उसी ग्राम में पदस्थ हैं। गौरतलब है कि हितग्राही मूलक अधिकांश योजना में ग्राम रोजगार सहायक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है साथ ही मनरेगा में मजदूरी देने और भुगतान करवाना भी इन्हीं का कार्य है। जिसके चलते गांव में इनका खासा प्रभाव रहता है और संभावना व्यक्त की जाती है इनके द्वारा पंचायत चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। अपने ग्रह ग्राम में लंबे समय से पदस्थ एवं रोजगार सहायकों के तबादले की मांग विभिन्न में ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है। प्रदेश भर में निष्पक्ष पंचायत चुनावों करवाए जाने की दृष्टि से सहायक सचिव और रोजगार सहायकों के तबादले किए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को भी लोग पत्र लिख रहे है। इसी संदर्भ में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा 26/ 11/ 2021 को प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पत्र जारी कर ग्राम पंचायत में पदस्थ सहायक सचिव/ ग्राम रोजगार सहायकों के तबादले किए जाने हेतु आमजन द्वारा किए जा रहे हैं अनुरोध पर आयोग के निर्देशानुसार समुचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है पैतृक ग्राम में पदस्थ रोजगार सहायकों के परिजन पंचायत चुनाव में उसी ग्राम में पंच और सरपंच पद के दावेदार भी होगे इस स्थिति में ग्राम रोजगार सहायक के तौर पर पदस्थ उनके परिजनों द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने की व्यापक संभावना है। ग्रामीण अंचल के मतदाताओं द्वारा भी निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु वर्षों से गृहग्राम में पदस्थ रोजगार सहायकों को हटाए जाने की बात कही जा रही है।

गौरतलब है कि अधिकांश ग्राम रोजगार सहायक नियुक्ति से लेकर अब तक एक ही स्थान पर अपनी स्थानीय पंचायत में पदस्थ है और वे चुनावों की निष्पक्षता को भी अधिक प्रभावित कर सकते है। ऐसे में चुनाव पूर्व इनके तबादले किया जाना अत्यन्त आवश्यक माने जा रहे है। बताया जाता है कि शिकवा शिकायतों के चलते दस फीसदी से भी कम रोजगार सहायकों के तबादले अब तक हुए है शेष सभी रोजगार सहायक नियुक्ति वाली पंचायतों में ही काफी सालों से पदस्थ है। जबकि पिछले दो से तीन वर्षो से विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण रोजगार सहायकों की शिकायत कर उन्हें हटाए जाने की मांग जनपद और जिला पंचायत में करते रहे है। किन्तु अधिकांश शिकायतों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अब पंचायत चुनावों के मद्देनजर इन सभी रोजगार सहायकों को हटाए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है जो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार भी आवश्यक जान पड़ती है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000