
अमरपुर / पंच सरपंच के नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु निर्धारित उप केंद्र
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 दिसंबर 2021, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु उप केंद्र निर्धारित किए गए है। जहा संबंधित पंचायतों के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सहायक रिटर्निग अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए जावेगे। अमरपुर क्षेत्रांतर्गत सात उप केंद्रों पर संबंधित ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे जो निम्न प्रकार से है :-
1. ग्राम पंचायत भवन, सक्का
सक्का, खैरदा, भैसवाही, उमरिया, परसेल, कमरासोढा
2. ग्राम पंचायत भवन किसलपुरी
किसलपुरी, रमपुरी, जल्दामुढिया, बहेरा, धनवासी
3. ग्राम पंचायत भवन चांदपुर
चांदपुर, खजरी, झिलमिला, साम्हर, सिंघौली, बरसिंघा
4. राजीव गांधी सेवा केन्द्र अमरपुर
अमरपुर, रामगढ, अलौनी, नांदा, झरना घुघरी, भपसा
5. ग्राम पंचायत भवन बटिया
बटिया, मोहनझिर, गिठौरी, चारपानी, बोधघुण्डी, डूण्डीसरई, मनौरी
6. राजीव गांधी सेवा केन्द्र, भानपुर
भानपुर, मौहारी, कोको, अंधियारखोह, घेवरी रैयत, निघौरी, जलेगांव, कमकोमोहनिया
7. ग्राम पंचायत भवन, देवरी
देवरी, भाखा, बिलासर, खुडिया, खरगहना मय बसनिया