RCS आर.के. उद्दे की दो वेतन वृद्धि रोकने व नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खरीफ उपार्जन की समीक्षा बैठक ली
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 16 दिसंबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने आरसीएस आर.के. उद्दे के दो वेतन वृद्धि रोकने व नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आरसीएस उद्दे के विरूद्ध धान उपार्जन के उठाव व पैकिंग में लापरवाही बरतने के कारण उक्त कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर झा ने कहा कि उपार्जन समिति धान खरीदी का कार्य बेहतर और निर्बाध ढंग से करें, जिससे धान उपार्जन के उठाव, परिवहन एवं संग्रहण में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। कलेक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खरीफ उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह, उप संचालक कृषि अश्वनी झारिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम हेमंत तलेगांवकर, जेएसओ आकाश तुरकर, आरसीएस आर.के. उद्दे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रर ने धान उपार्जन के उठाव एवं संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने धान उपार्जन का समय पर उठाव करने के लिए परिवहन व्यवस्था बढाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी – कर्मचारी धान उपार्जन के लिए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें। उन्होंने किसानों को एसएमएस के माध्यम से धान खरीदी हेतु जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के पश्चात पैकिंग व लोडिंग का कार्य बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने उपार्जन के संग्रहण हेतु रिसीविंग प्वाइंट व गोदामों की संग्रहण क्षमता के बारे में भी जानकारी ली।