
ग्राम पंचायत डूंडीसरई में व्याप्त भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
पंचों द्वारा शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 दिसंबर 2021, जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंडीसरई में सरपंच सचिव की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का खेल जारी है। जहां निर्माण कार्यों के नाम पर आधे अधूरे कार्यों की राशि आहरण कर ली गई और निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत के पंचो द्वारा जनपद पंचायत में किए जाने के बाद भी संरक्षण के चलते सरपंच के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसको लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है।
शिकायत के अनुसार पंचायत भवन से तिहर के घर तक सीसी रोड निर्माण स्वीकृत राशि 3.10 लाख रुपए में से पंचायत द्वारा 2 लाख रुपए का आहरण कर लिए जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया। धनसाय के घर से भद्दू के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 2.89 लाख के विरूद्ध पंचायत द्वारा इस कार्य के नाम पर 4.43 लाख रुपयों का आहरण कर लिया गया 1.50 लाख की राशि अधिक आहरित किए जाने के बाद भी घटिया निर्माण कार्य कराया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी है। प्रेमसिंह के घर से चौराहे तक सीसी सड़क निर्माण कार्य की राशि आहरित हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इसी तरह वर्ष 2018 ने कूप निर्माण की राशि आहरित कर सरपंच सचिव ड क़ार गए अब तक कूप अधूरा है।
सरपंच और सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत डूंडीसरई में विगत पंचवर्षीय में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया, जिसकी शिकायत वार्ड पंच सम्मल सिंह व अमृतलाल द्वारा लिखित में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को किए जाने के बाद भी सरपंच और सचिव के खिलाफ न तो कार्यवाही की गई ना ही कोई जांच करवाई गई और न ही अब तक निर्माण कार्य पूर्ण किए गए इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश से जिला प्रशासन से पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग है।