चीतल के शिकार के आरोप में चार गिरफ्तार

Listen to this article

वन परिक्षेत्र डिंडोरी का मामला

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 दिसंबर 2021, सामान्य वन मंडल अध्यक्ष वन परिक्षेत्र डिंडोरी के कक्ष क्रमांक 236 गोयरा के जंगल मे चीतल के शिकार का मामला सामने आया है। संरक्षित वन प्राणी के शिकार के आरोप में वन अमले ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बाबद अनुविभागीय अधिकारी फारेस्ट वसंत पिछोरे ने जानकारी देते हुये बतलाया कि गोयरा के जंगल में मंगलवार की दोपहर वन्य प्राणी के शिकार की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसको गंभीरता से लेते हो क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई थी। इसी दौरान बुधवार की सुबह गश्ती दल को सूचना मिली कि कक्ष क्रमांक 236 से सटे राजस्व क्षेत्र में कुछ लोग चीतल के मांस को पकाने की फिराक में हैं। सूचना के मद्देनजर SDO Forest वसंत पिछोरे के मार्गदर्शन में रेंजर भाग्यशाली सिंह, डिप्टी रेंजर गोरे लाल चौधरी,प्रमोद पाटिल, शिव भजन लाल गोप,वनरक्षक नितेश धुर्वे, विमला मरावी, ज्योति धुर्वे, सुनीता मरावी, अमृत मसराम, नितिन मार्को, यशवंत घोषी,खुशबू मरावी की टीम ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया।
आरोपियों के नाम रंजीत पिता जय सिंह, सुरेंद्र पिता रमेश लाल, नवल पिता मान सिंह, धर्मेंद्र पिता ने सिंह सभी निवासी ग्राम पोंडी बताए गए हैं। अरोपियों के कब्जे से चीतल का मांस, शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, हंसिया, बका और मांस पकाने के बर्तन जप्त किए गए हैं।

आरोपियों के मुताबिक़ मंगलवार की दोपहर कुत्तों के खदेड़ने से चीतल थक गया था। जिसका फायदा उठा आरोपियों ने चीतल पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिसमे चीतल की मौत हो गई थी। वन विभाग ने सभी आरोपियों के विरुद्ध वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000