दशगात्र में शामिल हुये 2 दर्जन ग्रामीण बीमार,डायरिया की शिकायत

Listen to this article

CSC बजाग में इलाज जारी,घुटई ग्राम का मामला

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 30 दिसंबर 2021, बजाग तहसील अंतर्गत ग्राम घुटई में दशगात्र में शामिल हए दो दर्जन से अधिक ग्रामीण उल्टी दस्त की बीमारी से पीड़ित हो गये हैं। इनमें डायरिया के लक्षण पाये गये हैं। सभी मरीज़ों को गुरुवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि बुधवार देर रात से ग्रामीण उल्टी दस्त से ग्रसित हैं। जिसकी सूचना मिलने पर 108 के माध्यम से गुरुवार की सुबह से दोपहर तक पीड़ितों को अस्पताल लाने का सिलसिला जारी है। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए तहसीलदार गोविंद राम सलामे ने बताया कि घुटई ग्राम के बीर सिंह पिता लूतु के घर मे बुधवार को दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमे आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुये थे। बताया गया है कि जिन्होंने गांव के ही हैंडपंप के पानी का सेवन किया था। जिसके मेहमान सहित घर के लोग भी बीमार हो गए। बुधवार की रात से सभी की हालत बिगड़ना शुरू हुई। बताया गया कि हैंडपंप से दूषित और मटमैला पानी निकलता है। मजबूरन ग्रामीणों को इसी पानी से प्यास बुझानी पड़ती है। चिकित्साकों ने बताया कि सभी डायरिया से पीड़ित है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार होने के मद्देनजर कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर तहसीलदार बजाग GR सलामे मौके पर पहुंचे हैं। पूरे मामले पर हैंडपंप के पानी के सेवन से बीमार होने की दलील गले नही उतर रही है। ग्रामीणों ने बतलाया कि वह लगातार इसी हैंडपंप के पानी का सेवन करते हैं। पहले कभी ऐसी शिकायत सामने नही आई है। लिहाजा दशगात्र के दौरान अन्य खानेपीने की सामग्री के दूषित होने की आशंका को भी बल मिलता है। जिसका उपयोग संभवत ग्रामीणों ने किया होगा। हालांकि एहतिहात के तौर पर PHE विभाग ने पानी के सेम्पल एकत्र कर जांच के लिये भेजने के साथ गांव में जलस्त्रोतो के शुद्धिकरण का काम शुरू कर दिया है।

मरीजों के नाम कृष्ण कुमार, हेमंत मरावी, संतोषी परस्ते, ललिता, नीतू लालवति, रामलीला, अमर सिंह, धनसिंह, रंजना पड़वार, कृष्ण कुमार हेमंत मरावी,अभिषेक, संतोषी आदि बतलाये गये हैं।

(धर्मेंद्र मानिकपुरी की रिपोर्ट)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000