मंत्री मीना सिंह ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के भुगतान में रोक लगाने के निर्देश दिए
PIU की देखरेख में निर्मित हो रहा है भवन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 जनवरी 2022, प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह जनजातीय कार्य एवं आदिम जाति कल्याण विभाग ने कन्या शिक्षा परिसर रहंगी जिला डिंडौरी का गुणवत्ताहीन कार्य होने पर कार्य एंजेंसी को भुगतान करने में रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने देखा कि कन्या शिक्षा परिसर की दीवारों में दरार है, शीतकालीन अल्पवर्षा से छत से पानी टपकने लगा है। दीवारों की फिनिसिंग भी ठीक नहीं है। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर की दीवार को तोड़कर गुणवत्तापूर्वक दीवार का निर्माण और छत की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं, जिससे भारी वर्षा के दौरान भी छत से किसी भी प्रकार से पानी का रिसाव न हो और दीवारें सुरक्षित रहे। मंत्री सुश्री मीना सिंह 26 करोड़ 84 लाख की लागत से बन रहे कन्या शिक्षा परिसर रहंगी के निरीक्षण के दौरान उक्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि पीआईयू विभाग को कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा कराना होगा। कन्या शिक्षा परिसर का गुणवत्तार्वूक कार्य होने के पश्चात ही जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भवन के हस्तांतरण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर की छत में जमा पानी के निकासी का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। पूर्व में जिले कलेक्टर ने कहा कि पीआईयू विभाग को कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी पीआईयू विभाग द्वारा कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई है। उन्होंने उक्त कार्य को निरस्त कर गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीआईयू विभाग को निर्माण कार्याें को दुरूस्त कर फोटो प्रस्तुत करना होगा।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कन्या शिक्षा परिसर में उच्च गुणवत्ता के दरवाजे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दरवाजों के नीचे गेप नहीं होना चाहिए। दरवाजे नीचे फर्श से पूरी तहर से फिक्स लगने चाहिए। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने इस दौरान कन्या शिक्षा परिसर में किचन कक्ष, क्लास रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और सभाकक्ष का निरीक्षण किया और समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर में बनाए गए सीसी रोड को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए।