BREAKING : सक्का हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य से शिक्षको ने की मारपीट : दोनों पक्ष थाने पहुंचे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 2022, हायर सेकेंडरी स्कूल सक्का के प्रभारी प्राचार्य सुभेन्दु कुमार दास ने शाला परिसर में उनके अधीनस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक एसएस परस्ते द्वारा छात्रों की उपस्थिति में झापड़ मारने और शाला की शिक्षिका ज्योत्स्ना मरावी द्वारा कालर पकड़ कर बदतमीजी किए जाने के आरोप लगाते हुए कोतवाली डिंडोरी में शिकायत दर्ज करवाई है। कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित प्रभारी प्राचार्य का चिकित्सीय परीक्षण करवा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य सुभेन्दु कुमार दास ने बताया कि प्री बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है छात्र पेपर लेने और कॉपी जमा करने विद्यालय आते है। शिक्षक कक्षाओं में न बैठ कर धूप में एकसाथ बैठे रहते है, जिससे छात्र परेशान होते है। इसके चलते मेरे द्वारा बाहर से कुर्सी हटवा दी गई किन्तु शिक्षकों द्वारा फिर भी धूप में बैठने के लिए कुर्सी चपरासी से निकलवाई गई और इस बीच उन्होंने कुर्सी किसने हटवाई कह कर विवाद किया जाने लगा। जिस पर मैंने कहा कि मैंने हटवाई है आप लोग कक्षाओं में बैठकर कार्य करे छात्र परेशान न हो। तभी एसएस परस्ते द्वारा मुझे एक झापड़ मार दिया गया और शिक्षिका द्वारा विवाद करते हुए पूरी शाला में कोहराम मचाते हुए मेरा कालर पकड़ कर बदतमीजी की गई। मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी है और घटना कि शिकायत कार्यवाही हेतु कोतवाली में की गई है।
वहीं मामले को लेकर शिक्षकों के भी थाने में पहुंचने की जानकारी मिल रही है। इस तरह की घटनाएं जिले में अनियंत्रित ही चुकी शिक्षा व्यवस्था का संकेत है। 31 जनवरी तक कोविड के चलते स्कूल बन्द है किन्तु स्टाप को शाला में आना है प्री बोर्ड की परीक्षाओं का संचालन और कार्यालयीन कार्य करना भी शिक्षकों को नागवार गुजर रहा है। स्कूलों में गुटबाजी और और इस तरह के स्तरहीन विवादों की स्थिति है जिस पर उच्च अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं है, यह उस वर्ग की स्थिति है जो छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए तैनात है।