
मनीष दत्त ने जीत दर्ज कर रचा इतिहास
इरफान मालिक:-
स्टेट बार काउंसिल चुनाव की द्वितीय वरीयता की मतगणना हुई प्रारंभ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जुलाई 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के 17 जनवरी को संपन्न हुए चुनाव की प्रथम वरीयता के लिए मतों की मतगणना का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है और प्रथम चरण में ही श्री मनीष दत्त जी ने निर्धारित मतों का कोटा, वैल्यू 170839 को प्रथम वरीयता में ही सर्वाधिक 196500 वैल्यू मत प्राप्त कर इतिहास रच दिया और सबसे पहले जीत दर्ज कर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा और पहले ही राउंड में तय कोटे से अधिक वोट लेकर निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव अधिकारी श्री प्रशांत दुबे ने बताया कि कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते मतगणना रोक दी गई थी अब द्वितीय वरीयता के मतों की मतगणना प्रात 10:00 बजे से हाई कोर्ट प्रांगण स्थित स्टेट बार काउंसिल के सभाकक्ष में करोना वायरस के कारण पूर्ण सुरक्षा व सोशल डिस्टेंसिंग के बीच प्रारंभ की जाएगी।
प्रदेश में कुल अधिवक्ता वोटर 56797 है,प्रथम वरीयता के वोटों की मतगणना में 52 जिलों के 2 सौ वे चक्र तक कुल 45726 वोट गिने गए, जिनमें 44419 वैध मत पाए गए तथा 1307 मत पत्र अवैध पाए गए। उल्लेखनीय है कि प्रति पांच वर्ष में होने वाले उक्त चुनाव में इस बार प्रदेश भर से कुल 145 उम्मीदवार मैदान में थे, मतगणना उपरांत 25 विजयी प्रत्याशी बार काउंसिल के सदस्य चुने जाएंगे, तत्पश्चात वे 25 सदस्य आपस में वोट कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कार्यकारणी को चुनेंगे।
मनीष दत्त जी का परिचय
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त एमपी स्टेट वालों के प्रथम सदस्य निर्वाचित हो गए हैं। उन्हें कट ऑफ वोट1708 के मुकाबले सर्वाधिक 1965 वोट मिले हैं। मतों की यह संख्या एमपी स्टेट बार काउंसिल में अब तक के इतिहास में कीर्तिमान है। वर्ष 1990 से वकालत कर रहे फौजदारी मुकदमों के दिग्गज वकील बतौर चर्चित श्री दत्त तीन दशक की अवधि में नव प्रतिमान दर्ज करते हुए निरंतर दूसरी बार स्टेट बार सदस्य निर्वाचित होने का सौभाग्य अर्जित किया है। श्री मनीष दत्त मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता में से एक देश के जाने माने वकील श्री सतीश चन्द्र जी के पुत्र हैं।
मनीष दत्त जी की इस जीत पर अधिवक्ता संघ डिंडोरी ने शुभकामनाए प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।