
खेल के क्षेत्र मे लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए आरती सिंधिया सम्मानित
जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया को पुलिस अधिक्षक द्वारा 26 जनवरी 2022 को पुलिस लाईन ङिङोरी में आयोजित कार्यक्रम में जिले में खेल गतिविधियों के उत्कृष्ठ संचालन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 जनवरी 2022, जिले में गणतंत्र दिवस पर मुख्य आयोजन पुलिस लाईन ग्राऊङ ङिडौरी मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आगमन, ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान एवं परेड निरीक्षण,मुख्यमंत्री जी का सदेश वाचन , हर्ष फायर,मार्च पास्ट, मध्यप्रदेश गान, विभागीय झाँकियाँ, पुरस्कार वितरण, आभार प्रर्दशन के बाद पुलिस अधिक्षक द्वारा जिला ङिङोरी में पुलिस विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा जिले मे वर्ष भर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया को इनके उत्कृष्ट कार्यो को देखकर सम्मानित किया गया। इनके द्वारा खेल में लगातार ङिङोरी आदिवासी जिला मे 14 वर्षो से खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को जोड़ कर उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण देकर लगातार राज्य स्तर, एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया गया। ङिङोरी जिले की बालिका को मध्यप्रदेश की टीम में जिला ङिङोरी से इनके द्वारा एडवेंचर के लिये चयन करवाया गया। इनके द्वारा पुलिस, इंडियन आर्मी, इडियन एयर फोर्स, वनविभाग, बी एस एफ, सेना जैसी भर्ती में ङिङोरी के बालक/ बालिकाओं को आगे बढाने मे विशेष योगदान दिया है। ङिङोरी के खिलाड़ियों को इनके द्वारा न सिर्फ प्रशिक्षित किया जाता है बल्कि अपने व्यवहार और उचित सलाह के माध्यम से बालिकाओं की हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास इनके द्वारा किया जाता है। जिले के हर क्षेत्र में इनके कार्यों की सराहना की जाती है। पुलिस अधिक्षक के निर्देशक एवं मार्गदर्शन मे लगातार कार्य कर खेल गतिविधियों में विशेष सहयोग प्रदान कर लगातार कार्य करने पर एवं इनकी उपलब्धि को देखकर इन्हें उत्कृष कार्य के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। आरती सोंधिया को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पुलिस विभाग द्वारा सम्मान दिए जाने से खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है वहीं तमाम महिला संगठनों ने आरती सिंधिया को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


 
					 Listen to this article
 Listen to this article


