आवास और वन अधिकार पत्र की मांग लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे बैगा, SDM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत छांटा के बैगान टोला निवासी बैगा महिला और पुरुष प्रधानमंत्री आवास और वन अधिकार पट्टा योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। संरक्षित जनजाति की मांगों को गंभीरता से सुनते हुये SDM बलवीर रमन ने उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है और गांव पहुंच समस्याओं के निदान की बात भी कही है।
SDM को सौंपें ज्ञापन में छांटा निवासियों ने बताया कि उनके समुदाय के लगभग 300 लोग पंचायत में निवास करते हैं। जबकि मात्र 25 हितग्राही को ही पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। ऐसी स्थिति में अन्य परिवार झोपड़ी में गुजर बसर करने मजबूर है। वहीं उन्होंने वन कक्ष क्रमांक 202 में जमीन पर 100 वर्ष से काबिज होने की दलील देकर वन अधिकार पत्र की भी मांग की है। इस दौरान महिलाओं ने बैगान टोला तक पक्की सड़क नहीं होने की परेशानी बताते हुए कहा कि सड़क नहीं होने की दशा में उनके बच्चों को स्कूल तक आने जाने में बहुत दिक्कते होती है। वही आपात स्थिति में एंबुलेंस सेवा भी सड़क नहीं होने पर उनके घरों तक नहीं पहुंच पाती है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों में सुदर्शन, रामलाल, अघनू, जगतराम, सुखराम, कोल्ही बाई, सुनिया बाई शामिल रहे।