भौगोलिक सर्वे के आधार पर हो पंचायत के पोषक ग्रामों का विभाजन – ग्रामीणों की मांग

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, (प्रकाश मिश्रा)प्रदेश में पंचायतों के चुनाव के संबंध में जारी नए परिसीमन के दिशा निर्देश के बाद जिले की अनेक ग्राम पंचायतो में जनसंख्या के आधार पर होने वाले विभाजन को लेकर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बन रही है। दरअसल मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी परिसीमन के संबंध में आदेश के बाद एक हजार से अधिक जनसंख्या वाली पंचायतों का विभाजन करते हुए सुविधा की दृष्टि से नई पंचायतों के गठन किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं ।

जिले की समनापुर जनपद के अंतर्गत बिलाईखार पंचायत के ग्रामीण भी परिसीमन से संबंधित आदेश के बाद पशोपेश की स्थिति में है। दरअसल बिलाईखार ग्राम पंचायत के अंतर्गत तीन अन्य पोषक ग्राम जिनमें किकरिया, हल्दी करेली और टिकरिया शामिल है। जिनकी जनसंख्या लगभग ढाई हजार के आसपास है। भौगोलिक दृष्टि से बिलाईखार, किकरिया एवं हल्दी करेली ग्राम आपस में जुड़े हुए हैं वही टिकरिया ग्राम की दूरी 10 से 12 किलोमीटर है बिलाईखार पंचायत के पोषक ग्राम हल्दी करेली और किकरिया के निवासी पुरानी पंचायत में ही रहना चाहते हैं। ग्रामीणों की माने तो परिसीमन के निर्देश जारी होने के बाद हल्दी करेली को अन्य पंचायत में समाहित किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं जिसके कारण हल्दी करेली के ग्रामीण परेशानी महसूस कर रहे हैं।

मंगलवार को हल्दी करेली बिलाईखार के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां एसडीएम को मांग पत्र सौंपकर हल्दी करेली और किकरिया को बिलाईखार पंचायत में ही रखने की मांग की है।

मांग पत्र लेकर आये ग्रामीणों की माने तो ज्यादातर सरपंच और सचिव ग्राम टिकरिया में रहते हैं जिसके कारण इन तीनों ग्रामों के लोगों को अपने पंचायत संबंधी कार्यों को करवाने के लिए टिकरिया जाना पड़ता है दूरी अधिक होने के साथ-साथ बीच में नाले नदी एवं बांध होने के कारण इन लोगों को टिकरिया आने जाने में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि बिलाईखार पंचायत के पोषक ग्राम हल्दी करेली और किकरिया को यथास्थिति बनाए रखें तथा टिकरिया को किसी अन्य पंचायत में समाहित कर दिया जाए।

केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से भी मिले ग्रामीण

पंचायत के विभाजन एवं नई पंचायत के गठन संबंधी समस्या को लेकर ग्रामीण जन डिंडोरी प्रवास में आए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवं मंडला डिंडोरी जिले के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से भी मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडोरी एसडीएम को नई पंचायतों के गठन संबंधी ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन पर अनुशंसा की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000