बाल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों ने गठित किया समूह
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 फरवरी 2022,।समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र योगेश तेकाम, सेज़ल खान, सतपाल पन्द्राम, ज्ञानेश्वर मलगाम और चन्द्रभान पट्टा के द्वारा एक समूह का गठन किया गया। जिसको सोशल स्क्वॉड डिंडोरी का नाम दिया गया है।
समूह के सदस्यों के द्वारा बाल संरक्षण के विषय में शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय परिसर में स्थित बालक छात्रवास की दीवाल में वॉल पेंटिंग के माध्यम से बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षा वृत्ति, बाल लैंगिक उत्पीड़न आदि को रोकने एवं जागरूकता फैलाने के लिए प्रयास किया गया। इस अभियान में छात्रा सेजल खान, मधु उलाड़ी, सक्षम सिंग्राम, छात्र योगेश तेकाम, ज्ञानेश्वर मलगाम, चन्द्रभान पट्टा, प्रशांत, सतपाल पंद्राम प्रवीण कुमार,जयंत मरकाम, संपूर्ण सिंग्राम आदि छात्र छात्राओं का योगदान रहा। कार्यक्रम शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय के खेल प्रभारी आमिर खान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।