
नर्मदा जयंती की तैयारियों के चलते अतिक्रमण हटाने बस स्टैंड पहुंचा मदाखलत दस्ता
अवैध कब्जे हटाए गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 फरवरी 2022, जिला मुख्यालय में नर्मदा जयंती की तैयारियां जोरों पर है। बस स्टैंड क्षेत्र से कुछ माह पहले हटाई गई मुर्गा और अंडे की दुकानों सहित बड़ी संख्या में अन्य अतिक्रमणकर्ता यथावत है। प्रभावित होते यातायात को व्यवस्थित करने नगर परिषद के मदाखलत दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए सभी अतिक्रमणों को हटाया।
बस स्टैंड के आसपास के इस क्षेत्र में अतिक्रमण कर मुर्गा अंडा सहित शराब बिक्री की भी शिकायत की जाती रही है। किन्तु पुलिस और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम रहा है वहीं नगर परिषद के द्वारा कई बार अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। कुछ ही दिनों में वही स्थितियां निर्मित हो जाती है जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और यातायात भी प्रभावित होता है।