
अधिवक्ताओ के कौशल विकास हेतु फाउन्डेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 फरवरी 2022, मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी, उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार अधिवक्ताओ के कौशल विकास हेतु आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय फाउन्डेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिदायतउल्ला खान के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रेवा पाण्डे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सचिव प्रवीण पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, सीनियर सिविल जज श्रीमती रिजवाना कौसर, जिला रजिस्ट्रार रवि वर्मा, एवं अधिवक्ता संघ के सचिव डी.एस. धुर्वे सहित डिण्डौरी एवं शहपुरा से नामांकित सभी प्रतिभागी युवा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय फाउन्डेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए, प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिदायतउल्ला खान द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिवक्ताओं के ज्ञान और कौशल को बढ़ाते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के पावन
उद्देश्य से आयोंजित की गई है। जिससे अधिवक्ता व्यवसाय में वे खुद के उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर न्यायालयों, पक्षकारों, साक्षियों एवं अनवेशन एजेंसियोंं के अपेक्षित सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो सके। इसके साथ ही अधिवक्तागण न्यायिक सेवा क्षेत्र में भी अपनी सक्रीय एवं अहम भागीदारी हासिल कर सके। हिदायतउल्ला खान ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से
अधिवक्ताओं के आत्मविकास एवं आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होना निरोपित हुआ है।
जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे विषयों को चुना गया है, जिससे अधिवक्तागण को प्रशिक्षण के उपरांत अवश्य लाभ प्राप्त होगा। अधिवक्ता संघ डिण्डौरी एवं शहपुरा के अधिवक्तागण द्वारा मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया गया।