प्यार में उधारी की वजह से हुई थी छात्रा की हत्या

Listen to this article

मलैया टोला हत्याकांड का खुलासा

आरोपी गिरफ्तार

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 मार्च 2022, सिटी कोतवाली अंतर्गत शहर के सिविल लाइन में एक स्कूली छात्रा की हत्या की वारदात का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। हत्या की वजह प्यार में उधारी और झगड़े को बतलाया गया है। पुलिस ने नाबालिक की हत्या, बलात्कार के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर चाकू और लकड़ी भी जप्त की गई है।

गौरतलब है कि शहर के सिविल लाइन इलाके में मैदान से मंगलवार की सुबह एक लड़की की नग्न लाश बरामद की गई थी।लाश की पहचान अमरपुर विद्यालय में अध्यनरत छात्रा के रूप में परिजनों ने की थी। मामले पर पुलिस ने धारा 363, 376, 302, 201 के साथ पास्को एक्ट के तहत कायमी कर मृतिका की कॉल डिटेल के आधार पर गल्ला गोदाम निवासी संदिग्ध प्रदीप परिहार को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान संदेही ने अपराध स्वीकार करते हुये बतलाया कि उसके और मृतिका के बीच मेल जोल था।आरोपी समय समय पर छात्रा की आर्थिक और अन्य तरीकों से मदद करता था। सोमवार को आरोपी प्रदीप ने छात्रा को फ़ोन पर सम्पर्क करके उधारी दिये रुपये का तकाजा किया था। जिसके बाद छात्रा ने आरोपी की माँ को मोबाइल पर गालियाँ दी थी। जिससे नाराज होकर प्रदीप ने छात्रा को सबक सिखाने की नियत से सोमवार की रात गिफ्ट देने के बहाने नाबालिक को घर के बाहर मैदान पर बुलाया। इस दौरान दौनो के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन उधारी के पैसे पर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी प्रदीप ने चाकू और लाठी से छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे घबराकर छात्रा मौके से नग्न अवस्था मे ही भागने लगी और कुछ दूर जाकर एक गड्ढे में गिर गईं। उसका पीछा करते प्रदीप भी पहुंच गया और गाला दबाकर नाबालिक को मौत के घाट उतारने के बाद मृतिका की पहचान छुपाने की मंशा के तहत लाश के सिर को ईट से कुचल दिया। SP संजय सिंह के निर्देश पर SDOP रविप्रकाश के नेतृत्व में गठित Special Investigation Team (SIT) में शामिल कोतवाली प्रभारी CK सिरामे, अजाक थाना प्रभारी भूपेंद्र आर्मो, उपनिरीक्षक अनुराग जामदार, गंगोत्री तुरकर, ASI मुकेश बैरागी, विपिन जोशी, अतुल हरदहा, सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, के के श्रीवास, अभिमन्यु वर्मा, KP सिंह, आरक्षक संदीप साहू, देवेंद्र पटले, सुनील गुर्जर, महिला आरक्षक भगवती रावत ने 2 दिन में हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000