PHE कार्यालय में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण
विभिन्न प्रजाति के 30 पौधे लगाए गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 मार्च 2022, वातावरण को ऊर्जावान और प्राकृतिक बनाये रखने के उद्देश्य से गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पूरी टीम के द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा की अध्यक्षता में अंकुर अभियान को सफल बनाने हेतु पौधरोपण किया गया। पौधों की रक्षा सुरक्षा की शपथ ली गई।
इसके साथ ही खंड कार्यालय डिंडोरी में 30 पौधे भी रोपे गए।इस दौरान कर्मचारियों के द्वारा अंकुर ऐप में पौधरोपण की तस्वीर को अपलोड भी किया गया। गौरतलब है कि जन-जन के सहयोग से प्रदेश में हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर योजना आरंभ की गई है। जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित किया जाता है।