पुरानी डिंडोरी के समौसा विक्रेता ने उधारी और ब्याज वसूली के लिए बाइक पर किया कब्जा
5 हजार की उधारी के बदले मांग रहा 20 हजार, बाइक छुड़ाने की कोतवाली में हुई शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 मार्च 2022, जिले में अवैध सूदखोरी का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है।ताजा मामला पुरानी डिंडोरी का है, जहाँ ₹5000 की उधारी के बदले तथाकथित सूदखोर 20 हजार की मांग कर रहा है। इसकी पूर्ति नहीं करने पर दबंगों ने पीड़ित की मोटरसाइकिल भी छुड़ा ली है। इतना ही नहीं इस बाबद विरोध करने पर पीड़ित को धमकी भी दी जा रही है। पूरे मामले की शिकायत गुरुवार को कोतवाली में की गई है।
जानकारी के मुताबिक सिमरिया निवासी लवकुश राठौर ने पुरानी डिंडोरी के होटल संचालक नकुल सिंह समोसा वाले से 13 दिसंबर को ₹5000 उधार लिए थे। लवकुश 27 जनवरी को नकुल समोसा वाले को उधारी का ₹5 हजार वापस करने गया, तो नकुल 5 के बदले मयब्याज 20 हजार की मांग पर अड़ गया और 20 हजार नही मिलने पर नकुल ने लवकुश की मोटरसाइकिल क्रमांक MP 52 MB 6647 छुड़ा ली। पीड़ित लव कुश का आरोप है कि इसका विरोध करने पर नकुल गाली गलौज करता है और धमकी देता है। 28 जनवरी को पुनः इसकी पुनरावृत्ति होने पर लवकुश ने पुलिस की शरण ली है।