युक्रेन से डिण्डौरी पहुॅचे सबुज विश्वास भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 9 मार्च 2022, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में युक्रेन से सकुशल वापस लौटे सबुज विश्वास का जोरदार स्वागत किया गया। सबुज विश्वास मेडिकल की पढ़ाई करने युक्रेन गये थे, रूस द्वारा युक्रेन पर हमला करने पर सबुज के माता पिता बहुत दिनों से चिंतित थे और उनके सकुशल वापसी के लिये केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से लगातार सम्पर्क कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री के आश्वासन मिलने पर चिंतित परिवार की परेशानी कम हुई और उनका बेटा केन्द्र सरकार की मदद से अब अपने घर पहुॅचा।

जिला भाजपा कार्यालय मे हुआ स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत को जैसे ही सबुज के घर आने की सूचना मिली उन्होने उनके माता-पिता और नाते रिश्तेदार के साथ जिला भाजपा कार्यालय मे आंमत्रित किया। उनकी वतन वापसी पर जिला भाजपा कार्यालय मे आयोजित भव्य स्वागत समारोह मे स्मृति चिन्ह एवं शाॅल श्रीफल भेंट किया गया।

इस मौके पर युक्रेन से लौटे छात्र सबुज विश्वास ने बताया कि यूक्रेन के लिविव मे हम बंकर मे रहते थे और बमबारी की आवाज सुनकर दहशत मे थे जब कर्फ्यू खुलता था तब मार्केट मे पानी की बाॅटल इत्यादि लाइन लगकर खरीदते थे। लिविव से पौलेण्ड बार्डर तक बस के माध्यम से आये और पौलेण्ड पहुॅचकर अपने आपको सुरक्षित महसूस किया। वहीं भारतीय अधिकारियो ने पौलेण्ड में 2 दिन तक रहने खाने की पूरी व्यवस्था की इसके पश्चात् फ्लाइट से अपने देश पहुॅचा। छात्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमे सबका साथ और सबका विश्वास वाले प्रधानमंत्री मिले है। जिन्होने अपने देश सुरक्षित पहुॅचाया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाये गये आपरेशन गंगा के तहत छात्र सबुज की वापसी पर उन्हे शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए मोदी जी को धन्यवाद दिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया व जिला मंत्री सपना जैन ने भी उद्बोधन दिया। मंच का सफल संचालन शान्तनु पाठक एवं आभार महेश सिंह पाराशर ने व्यक्त किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000