नवोदय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा 2022 का सीधा प्रसारण का होगा आयोजन

Listen to this article

पालक व छात्र प्रधानमंत्री से करेगे बात

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 मार्च 2022, जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी में 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा 2022 कार्यक्रम का सीबीएसई बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं एवं पालकों से सीधी बातचीत करेंगे। भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में स्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं पालकों को इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु आमंत्रित किया गया है।

जैसा की विदित है प्रधानमंत्री विद्यार्थियों एवं पालकों के परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का बहुत रोचक तरीके से जवाब देते हैं। विभिन्न विषयों से संबंधित लगभग 20 सवाल इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और पालकों द्वारा पूछे जाएंगे जो लगभग सभी छात्र-छात्राओं के मन में होते हैं। अतः इस कार्यक्रम में भाग लेकर हम सभी अवश्य लाभ उठाएं तथा बालक बालिकाओं की मानसिक स्थिति को समझते हुए उनके परीक्षा को लेकर भ्रम और संशय को दूर करते हुए उन्हें परीक्षा हेतु स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकें। विद्यालय प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह का संदेश है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के पालकों को इस कार्यक्रम को देखकर अवश्य लाभान्वित होना चाहिए। जिससे हम छात्र-छात्राओं के अंदर से परीक्षा का डर समाप्त कर सकें और उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि परीक्षा वास्तव में एक उत्सव है, जिसे हमें उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mygov.in के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा 2022 के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000