BREAKING NEWS: HDFC बैंक में गोली चलने से दो घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अप्रैल 2022, जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक में बैंक के ही गार्ड की बंदूक से गोली चल जाने से दो लोग घायल हो गए है। बैंक में बंदूक चलने की आवाज से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करंजिया से कैश लेने आए बैंक कर्मियों के साथ आए गार्ड ने बन्दूक नीचे रखी हुई थी तभी अचानक अपने आप उससे फायर हो गया, गोली की चपेट में मनीष बेरागी आबकारी विभाग के कर्मचारी और बैंक के कैशियर संकेत गुप्ता घायल हो गए है। गोली पैर में लगी है जिनका उपचार जारी है।