मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर की गैर कानूनी कार्यवाही रोकने की मांग की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 2022, शाहपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत जारी घटनाक्रम को लेकर मुस्लिम जमात के सदर शेख शफीक ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर घटना में न्यायसंगत कार्यवाही करने की मांग की है। घटना में कथित तौर पर आसिफ खान निवासी शाहपुर के ऊपर शहपुरा पुलिस द्वारा दांडिक मामला पंजीबद्ध किया गया है।आसिफ के पिता हलीम खान को जबरन थाने में बैठाकर रखा गया है जो की गलत है। जबकि गुम युवती को दस्तयाब कर पुलिस द्वारा न्यायालय में उसके कथन करवाएं जाना चाहिए। प्रशासन पूरी तरह दुर्भावनावश सिर्फ शंका के आधार पर कार्यवाही कर रहा है। कानूनन जब तक लड़की बयान नहीं देती तब तक ऐसी कार्यवाही ग़लत है। साथ ही शाहपुर पुलिस और राजस्व अमले कि सहायता से आसिफ के पिता हलीम खान का मकान जो की काफी पुराना है उसे तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए। बिना किसी अपराध के बीमार हलीम खान को थाने में बैठाया गया है उन्हें निरूद्ध किया जावे।
अतः जिला कलेक्टर से अनुरोध किया गया है की गैरकानूनी कार्यवाहियों को रोका जावे और जिले में कानूनी व्यवस्था स्थापित की जावे। किसी धर्म विशेष को मानने वाले लोगों को विधि विरूद्ध टारगेट करके निशाना न बनाया जावे। शेख शफीक के साथ इरफान मलिक, अरशद सिद्दीकी, अनीस अंसारी, रज्जो कुरैशी, असगर सिद्दीकी, रफ़ी खां ने जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर न्यायसंगत कार्यवाही किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।