उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी में वर्ष 2022 हाईस्कूल हायरसेकेण्डरी मूल्यांकन कार्य पूर्ण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अप्रैल 2022, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी में हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 10 अप्रैल 2022 को पूर्ण हुआ। मूल्यांकन केन्द्राधिकारी ललित पारधी के अनुसार हाईस्कूल मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन केन्द्र को 58814 उत्तरपुस्तिकाएँ प्राप्त हुई थीं व हायरसेकेण्डरी परीक्षा हेतु 43923 कुल 102737 उत्तरपुस्तिकाएँ मूल्यांकन हेतु प्राप्त हुई थीं। जिनका मूल्यांकन मण्डल द्वारा निर्धारित समय सीमा में 10 अप्रैल को पूर्ण कर लिया गया है।
ललित पारधी जी ने बताया कि हाईस्कूल हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 के अंकों की ऑनलाईन प्रविष्टि भी समय सीमा में पूर्ण कर ली गई है। ललित पारधी ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डिण्डौरी संतोष शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राघवेंद्र मिश्रा, प्रेक्षक अमित बेलिया (प्राध्यापक) एवं सहायक मूल्यांकन केन्द्राधिकारी आर.के. शुक्ला तथा श्रीमति लतिका डेनियल एवं जिले के सभी मूल्यांकनकर्ताओं के सहयोग से जिले के द्वारा मूल्यांकन कार्य समय सीमा में पूर्ण किया गया।