
बजाग : जवारा विसर्जन, पड़रिया में श्रद्धालुओ का भव्य जुलूस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2022, बजाग मुख्यालय के ग्राम पडरिया स्थित नोखेलाल पंडा की मढ़िया में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर श्रध्दालुओं ने अपने स्वेच्छा से पड़रिया मे नोखे पंडा की देवी मढ़िया में मन्नत माँग कर फुलवारी के नाम से नवदिन नवरात्र तक जवारा बोते है। इसके साथ साथ उपवास रहकर अपने भविष्य की उज्जवल कामनाएं की प्रार्थना करते है।
भक्तों की माने तो यहां जो भी श्रद्धालू चैत्र नवरात्र को जवारा बोते है उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
नवमी को नगर भ्रमण कर पड़रिया शारदा मंदिर में दर्शन कर चक्करार नदी मे भव्य जुलूस के साथ जवारो का विसर्जन किया गया बड़ी संख्या में भक्ति भाव से श्रद्धालु इसमें शामिल रहे।