हनुमान जयंती की व्यवस्थाओं को लेकर कोतवाली में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
एसडीएम बलवीर रमण एवं एसडीओपी रवि प्रकाश ने आयोजक मंडलों और डी जे संचालकों से चर्चा के बाद दिए निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) प्रति वर्ष के अनुसार श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम नगर में धूमधाम से मनाया जाना है। आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से आयोजक मंडल एवं डीजे संचालकों की बैठक कोतवाली में आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में मौजूद हनुमान जयंती के अवसर पर संचालित अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम में डीजे के बारे की भूमिका पर चर्चा करते हुए एसडीएम बलबीर रमन ने नियमानुसार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन करने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम के दौरान अप्रिय और विवादित परिस्थितियों से बचने के लिए रैली के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। सभी जरूरी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात किए जाने की जानकारी एसडीओपी रवि प्रकाश कोल ने दी। ज्ञात हो कि नगर में दो अखाड़े संचालित है और दोनों अखाड़ों के संचालकों और सदस्यों के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है। के के हेल्थ क्लब के द्वारा अखाड़ा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा वही बजरंग समिति प्राचीन डिंडोरी के द्वारा जुलूस और शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोनों ही अखाड़ों के जुलूसों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है।
बैठक में कोतवाली प्रभारी चंद्र किशोर सिरामें, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी तथा आयोजक मंडलों के प्रतिनिधि सदस्य एवं डीजे संचालक मौजूद रहे।