डा. मेजर विशाल तभाने ने आंख में फंसे कांटे को निकाल, मरीज का किया उपचार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अप्रैल 2022, विक्रमपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आनाखेडा निवासी चैन लाल अपने घर में कुछ काम करने झुका तभी कहीं से मछली पकड़ने वाला कांटा उसकी आंख में जाकर घुस गया बुरी तरह से आंख के अंदर कांटा फसने से परेशान चैन सिह को आनन फानन में 13 अप्रैल की शाम जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय से जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। तभी इसकी जानकारी डा. मेजर विशाल तभाने को मिली और उन्होंने मरीज को एडमिड कर तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दियामरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए मछली का जो कांटा आंख से होकर नाक की हड्डी में फंसा हुआ था जिससे अश्रु ग्रंथि ब्लॉक हो गई थी। जिसे बिना देर किए त्वरित उपचार दिया गया। गौरतलब है कि अब तक इस तरह के उपचार हेतु महानगरों पर ही निर्भर होना पड़ता था अब इस तरह का उपचार जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो पा रहा है। गौरतलब है शाम को हॉस्पिटल में शाम 7:00 बजे एडमिट किया गया रात में 12 बजे मरीज उपचार पूर्ण कर वार्ड ने शिप्ट कर दिया गया। मरीज की स्थिति नियंत्रण में है फिलहाल मरीज जिला अस्पताल में भरती है।
जिला चिकित्सालय में डा. मेजर विशाल तभाने के पदस्थ होने के बाद से इस तरह के कई मामलों में मरीजों को बाहर रेफर करने की बजाय जिले में ही उपचार संभव हो रहा है जिसके चलते मेजर डा. तभाने की कार्यप्रणाली की सभी ओर प्रसंशा की जा रही है। वहीं आदिवासी, पिछड़े क्षेत्र में कठिन उपचार होने से जिले के मरीजों के लिए सुविधाजनक हो रहा है वहीं उन्हें महानगरों में जाकर उपचार करवाने में होने वाली समस्याओं से राहत मिल रही है।