मेहंदवानी : जर्जर होता विद्युत मण्डल कार्यालय, वाहन का है आभाव
मो. मेराज खान
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 अप्रैल 2022, जिले के विकासखंड मुख्यालय मेहदवानी में बिजली आफिस लगभग खंडर में तब्दील हो चला है। बिजली आफिस काफी पुराना हो गया है और दीवार कई जगह से क्रेक है। बरसात के समय छप्पर से पानी अंदर आने से ऑफिस में बैठना कर्मचारियों को मुश्किल होता है। शासन के तरफ से बिजली आफिस में कर्मचारी नियुक्त तो किए गए है पर उनके बैठने की जगह तक पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। मेहदवानी बिजली आफ़िस में सुधार कार्य करवाना अतिआवश्यक है। विद्युत मण्डल के अधिकारी इस ओर कब तक ध्यान देते है यह भविष्य ही बताएगा किंतु यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी कोई घटना यहां पदस्त अमले के साथ घटने का अंदेशा है।
लाइन फाल्ट होने पर नहीं है गाड़ी की सुविधा
विद्युत मण्डल के द्वारा जिले के सभी बिजली ऑफिस में गाड़ी की सुविधा उपलब्ध है। जिससे बिजली विभाग की टीम फाल्ट को ढूंढने तत्काल निकल सके और जल्द से जल्द ग्रामीणों को बिजली मुहैया करा सके। पर जिले का मेहदवानी बिजली विभाग मात्र एक ऐसा है जहां शासन के तरफ से गाड़ी की सुविधा तक उपलब्ध नही कराई गई है। जिससे रात में कभी भी अचानक लाइन फाल्ट होने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुबह होने का इंतजार करना पड़ता है और आम नागरिकों को रात भर अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ता है। शासन को चाहिए जल्द से जल्द मेहदवानी बिजली विभाग में गाड़ी की व्यवस्था उपलब्ध कराए, जिससे आम नागरिकों को लाइट की समस्या से निजाद मिल सके।