नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी होंगे वायरलेस सिस्टम से लैस
वॉकी टॉकी से होगी नगर में पेयजल और सफाई की व्यवस्था कंट्रोल
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 27 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) डिंडोरी नगर परिषद नवाचार के लिए सतत प्रयास करती रहती है नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम की अगुवाई में एक बार फिर नगर परिषद में पेयजल और सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वायरलेस सिस्टम लगाया गया है। जिसके लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। पेयजल और सफाई व्यवस्था से जुड़े समस्त कर्मियों को वाकी टाकी सेट उपलब्ध कराया गया है ताकि नगर के 5 किलोमीटर के एरिया में जहां कहीं भी इन व्यवस्थाओं में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो उसकी मॉनिटरिंग की जा सके और तत्काल उस पर सुधार करके समस्या का निराकरण किया जा सके ।
नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस व्यवस्था से नगर के किसी भी कोने में कोई समस्या आती है तो जानकारी मिलने पर संबंधित से संपर्क स्थापित किया जाएगा और उसे समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए जाएंगे।
अब देखने लायक बात यह होगी कि वायरलेस सिस्टम से लैस होने के बाद नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों में काम को लेकर कितनी रूचि जागृत होती है और वॉकी टॉकी का कितना लाभ नगर की जनता को प्राप्त हो सकेगा।