खिलाड़ी बच्चों के साथ 3 किमी. की रेस एवं ट्रेकिंग कर महिलाओं व बेटियो ने लिया आनंद

Listen to this article

कहा खेल की नही होतीं है कोई उम्र

जनपथ टुडे, डिंडोरी, पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन एव निर्देशन मे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। पुलिस खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट खेल परिसर में प्रति दिन 68 बालक बालिका एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । बच्चे ट्रेक इवेंट एवं फील्ड इवेंट की जानकारी के साथ एथलेटिक्स की ट्रेकिंगे ले रहे है।

गुरुवार को खिलाड़ी बच्चों के साथ कलेक्टेङ खेल परिसर जिम ग्रुप की महिला व बेटियों के भी पैर नही थम पाये और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं के साथ 3 किलोमीटर मैराथन रेस पूरी कर। ट्रेकिंग का सभी ने उठाया लुप्त सभी कलेक्टेङ खेल परिसर से पुलिस लाईन से होते हुए टेढ़े मेढे रास्ते एव खेतों की पकडडी से कृषि उद्यान के खेतों से होते हुए समनापुर तिराहे होते हुए पुरानी ङिङोरी से रेस्ट हाउस की पहाड़ियों से ट्रेकिंग कर पहाड़ियों पर चढना और उतरना चालू किया। बङे ही उत्साह से सभी बालक बालिकाओं एवं जिम ग्रुप की महिला एव बालिकाओं ने भी बच्चो के साथ साथ ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर बिना किसी सहारे के चढना और उतरना चालू किया और कहा बचपन याद आ गया। जिम ग्रुप से बेटियो एव महिलाओं ने कहाँ कि खेल कि कोई उम्र नही होती है । यह बहुत अच्छा अभ्यास व ट्रेनिंग है कि हर बच्चे को मजबूत व फिट रहना चाहिए। ऐसी ट्रेनिंग से बच्चों का डर खत्म होता है । हर बच्चे एव महिला, पुरुष को जिम एक्साइज से जुड़ना चाहिये जिससे कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ व फिट रहे। हर परिस्थिति मे अपने आप को फिट रखे।

विमला दाहिया , कामिनी रंजक, सोनाली , रेखा धुरवे, शालनी यादव , नीति बर्मन खुशबू, राजुल झारिया,सोमा शिवरात्री,रेखा शिवरात्री इस दौरान शामिल रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000