निर्माण सामग्री की राशि दूसरे सप्लायर को भुगतान कर राशि हड़प गए चांडा पंचायत के सरपंच सचिव

Listen to this article

विकास कार्यों में खुलकर हुई लूट

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 मई 2022, जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर से एक मटेरियल सप्लायर ने शिकायत कर ग्राम पंचायत चांडा के सरपंच, सचिव पर राशि हड़पने का आरोप लगाया है। तरच निवासी मटेरियल सप्लायर के अनुसार ग्राम पंचायत चाड़ा में पुलिया निर्माण व स्टॉप डेम निर्माण कार्य ग्राम सिलपिडी में निर्माण सामग्री की राशि ₹6,84,500 का और सार्वजनिक कूप निर्माण कार्य में सेंट्रिंग एवं सामग्री 93000कुल राशि ₹7,77,500 सरपंच सचिव एवं उपयंत्री द्वारा अन्य किसी सप्लायर के खाते में भुगतान कर दिया गया है। जबकि मुझे भुगतान देने के लिए इंकार कर दिया गया है। जिसके चलते मुझ गरीब व्यक्ति को लाखों रुपयों की आर्थिक क्षति पहुंची है जिससे मुझे भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के कार्य में सहयोग करने वाले हम मटेरियल सप्लायर ग्राम विकास में अहम भूमिका निभाते है किन्तु सब इंजीनियर, सरपंच व सचिव ने मिलकर किसी और के नाम भुगतान कर शासकीय राशि हड़प ली गई है। जिसकी जांच करवा ली जावे और दोषियों पर कार्यवाही करते हुए मुझे भुगतान करवाया जावे।

जबकि सचिव राजेंद्र उइके के द्वारा लिखकर भी दिया गया है कि उक्त राशि सरपंच पति गोविंद बोरकर के द्वारा आहरण कर लिया गया है। इसके अलावा भी ऐसे अनेकों कामों की राशि का बंदरबांट सरपंच पति बोरकर के द्वारा मनमाने तरीके किया गया है। बैगा बहुल चांडा पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है। महिला सरपंच के पति के द्वारा मनमाना भुगतान किया गया है वहीं सरपंच पति के नाम से फर्जी फर्म को लाखों रुपयों का भुगतान मटेरियल के नाम पर निकाला गया है वहीं उनके नाम पर पंचायत से मजदूरी का भी भुगतान किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच के रिश्तेदारों और नाबलिको के नाम पर भी मजदूरी का फर्जी भुगतान किया गया है। इन सभी मामलों और सरपंच पति के नाम पंचायत से किए गए लाखों रुपयों के भुगतान का विस्तृत खुलासा शीघ् किया जाएगा। वहीं प्रशासन से पंचायत की जांच कर शासकीय राशि हड़पने वाले सरपंच और दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की मांग है।

(आगे बाकी है सरपंच पति के काले कारोबार का खुलासा)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000