नालों की सफाई को लेकर उदासीन नगर पंचायत, रिहायशी इलाकों के लिए बारिश बनेगी संकट

Listen to this article

पहली बारिश में ही नालों की सफाई की कलई न खुलने लगे

जन पथ टुडे, डिंडोरी 4 जून 2022, नौ तपा के समाप्त होते ही जिले में बारिश की संभावना शुरू हो जाती है। पहली बारिश किसी मुसीबत की तरह नागरिकों को लगती है, वजह बहुत स्पष्ट है कि बारिश के पहले जो बड़े बड़े नाले शहर में बह रहें है वो सफाई नहीं होने से कूड़ा करकट से भर चुके है। गंदगी से बजबजा रहें और पानी बहने के रास्ते बंद हो चुके हैं। जैसे ही पहली बारिश होगी नतीजे देखने को मिलेंगे, नाले के किनारे बने रिहायशी इलाके जलमग्न हो जाते हैं, घरों में पानी भर जाता है।

नागरिकों को नगर परिषद की लापरवाही से तकलीफ़ उठानी पड़ती, गौरतलब है कि मुख्य मार्ग से लगे करीब आठ बड़े बड़े नाले है। जो हर बार नागरिकों के लिए समस्या पैदा करते हैं। जब समस्या सिर पर आती है तभी नगर परिषद जागती है। इस बार भी परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, यदि समय रहते परिषद ने नालों की ठीक तरह सफाई नहीं कराई तो नागरिकों को इस समस्या का सामना करने तैयार रहना होगा।

नगर वासियों की नगर परिषद से अपेक्षा है कि बरसात शुरू होने के पहले नगर के कचरे और झाड़ियों से पट चुके नालों की सफाई करवाई जावे, जो बारिश में संभव नहीं होती है, जिससे इन नालों का प्रवाह आवासी क्षेत्रों में कहर न बने। वहीं नाले पर किए गए अवैध कब्जे भी समय रहते हटाए जाने की मुहिम चलाई जाए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000