पंचायत चुनावों में उम्मीदवार फावड़ा, चक्की, लालटेन लेकर मैदान में

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जून 2022, प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न होगे। 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान होगा। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन निर्देशन पत्र वापसी की तिथि के बाद अब शेष प्रत्याशी मैदान में है। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे है, जिसके चलते प्रत्याशी किसी भी दल से टिकट लेने बाध्य नहीं है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच व पंच पद के लिए निर्दलीय आधार पर लोग मैदान में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों की स्वतंत्र रूप से चुनाव चिन्ह का वितरण किया है। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दलो को आवंटित चुनाव चिन्ह पंचायत चुनाव के उमीदवारों को आवंटित नहीं किए जा सकते है। गैर दलिय आधार पर होने वाले इन पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए चुनाव चिन्ह मजेदार और कुछ विचित्र है किसी को ढोलक मिला है तो किसी को हारमोनियम, कोई मोमबत्ती के प्रचार में लगा है तो कोई फावड़ा खरीदकर चुनाव का प्रचार कर रहा है। इन चुनाव चिन्हों के चलते चुनाव प्रचार रोचक हो रहा है और लोग चिन्हों को लेकर चुनावों में तुकबंदी कर प्रचार कर रहे है।


प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने जिला, जनपद, सरपंच और पंचो के लिए अलग अलग चिन्ह निर्धारित किए है।

जिला पंचायत सदस्य

हारमोनियम,
रेडियो,
टेबल फैन,
मोमबत्ती,
गुब्बारा,
कढ़ाई,
लड़का – लड़की,
मटका,
सिगड़ी,
गैस सिलेंडर,
हाथ चक्की,
बेंच,
उगता सूरज,
तीर कमान,
दो पत्ती आदि

जनपद सदस्य पद के लिए

ब्‍लैक बोर्ड,
बरगद का पेड़,
झोपड़ी,
ट्रेक्‍टर चलाता हुआ किसान, तराजू,
फसल काटता हुआ किसान,
अलमारी,
छत का पंखा,
टेलीविजन,
रेल का इंजन,
टेलीफोन,
प्रेशर कुकर,
आरी, कंघी,
ढोलक,
चारपाई आदि

सरपंच पद के लिए

घंटी,
ट्यूब लाइट का खंभा,
हैंडपंप,
गेहूं की बाली,
कुआ,
सब्जी की टोकरी,
किताब, आदि

पंच पद के लिए

बिजली का बटन,
भुट्टा,
बेलन,
फावड़ा,
कुल्हाड़ी आदि

जाहिर है की पंचायत चुनाव में जीत और हार उमीदवार की छवि और अन्य कई बातों से तय होती है पर चुनाव चिन्हों से आम मतदाता को लुभाया जाता है और इन रोचक चिन्हों पर ही फिलहाल अधिक चर्चा है चुनाव के परिणाम आने में तो बहुत देर है। अभी तो बस कहीं ढोलक बज रही है, कहीं चक्की चल रही है तो कहीं हारमोनियम बज रहा है सूरज भी उगाया जा रहा है तीर भी चल रहा है। जिनसे चुनावी मुकाबला रोचक होता जा रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000