डी ए पी की किल्लत, जिले में किसान परेशान: हरेंद्र मार्को गोंगपा
जन पथ टुडे, डिंडोरी, 25 जून 2022, जिले में मानसून दस्तक दे चुका है बारिश की फुहारों से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और किसान खरीफ की खेती में व्यस्त हो गए हैं। लेकिन इस बोनी काल में डिंडोरी जिले में डी ए पी की भारी किल्लत मची हुई है और बोनी कार्य बेहद बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
जिले में डी ए पी की उपलब्धता सुनिश्चित करने पहले से कोई प्रयास नहीं किए गए जिससे कृषकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र मार्को ने विधायक सांसद पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विधायक सांसद को किसान विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने को किसानों का हितैषी बताते थकती नहीं है लेकिन उसकी जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं देती है। हरेंद्र मार्को ने कहा कि यदि समय रहते प्रयास किया जाता तो किसान को आज इन परिस्थितियों से नहीं गुजरना पड़ता। लेकिन जनप्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों को नहीं निभाया, हरेंद्र मार्को ने बतलाया कि उन्होंने इस संबंध में उप संचालक कृषि अश्विनी झारिया से बात की तो पता चला आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण यह समस्या है। हम अभी तत्काल कुछ कर पाने में असमर्थ हैं। आप कलेक्टर महोदय से चर्चा कीजिए लेकिन कलेक्टर महोदय से संपर्क नहीं हो पाया है। हरेंद्र मार्को ने कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए व्यवस्था पर दवाब बनाया जायेगा और ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हर संभव प्रयास करेगी।