प्रभारी प्राचार्य की प्रताड़ना से गुस्साये अतिथि अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

दूषित हो रहा शासकीय मॉडल कॉलेज का वातावरण

प्राचार्य पर तानाशाही और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जून 2022, जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम रहंगी में संचालित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग होकर, गुस्साये अतिठी अध्यापकों ने शनिवार को अग्रणी महाविद्यालय पहुंचकर लीड प्राचार्य सुभाष बर्मन को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में मॉडल collage के प्रभारी प्राचार्य डॉ. समीर शुक्ला पर भेदभाव के आरोप लगाये है। दो दर्जन से अधिक की संख्या में लीड collage पहुंचे लामबंद अतिथि प्राध्यापकों ने शिकायत में बतलाया कि प्राचार्य समीर शुक्ला उपस्थिति, कार्य विभाजन को लेकर भेदभाव करते हैं और इसका विरोध करने पर भविष्य में नौकरी प्रभावित करने की धमकी देते हैं।

बताया गया है कि इस तानाशाही का विरोध करने पर प्रभारी प्राचार्य दैनिक उपस्थिति से उनको गैरहाजिर दर्शा देते हैं और उनके मानदेय में बेबजह कटौती कर देते हैं। लामबंद प्रोफेसरों ने बतलाया कि इसके पूर्व शुक्रवार की दोपहर एक महिला प्राध्यापक अनुपम सिंह की तबीयत भी प्राचार्य समीर शुक्ला की फटकार से बिगड़ गई थी। जिसे उपचार हेतु साथी प्रोफेसरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। ईलाज के दौरान महिला प्रोफेसर ने भी कॉलेज के प्राचार्य पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की नियत से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। अनुपम सिंह ने बतलाया था कि उन्होंने गुरुवार को साईं मंदिर में भंडारा प्रसाद का आयोजन करवाया था, जिस पर प्राचार्य समीर शुक्ला ने नाराजगी जताई थी और सांई पूजन नही करने की नसीहत देकर जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। पूरे मामले पर कॉलेज स्टाफ ने भी महिला प्रोफेसर का पक्ष लिया है और प्राचार्य पर जातिगत भेदभाव और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। अतिथि प्रोफेसरों की शिकायत पर अग्रणी प्राचार्य CV कॉलेज सुभाष बर्मन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सूत्रों की माने तो मॉडल Collage के प्रभारी प्राचार्य डॉ. समीर शुक्ला शुरू से ही विवादित रहें हैं। इनकी हिटलरी कार्यशैली के चलते आदर्श महाविद्यालय का कामकाज लगातार प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही अतिथि प्राध्यापकों में भी असंतोष हैं और COLLAGE का वातावरण दूषित हो रहा है। पूर्व में कई अतिथि प्राध्यापक काम छोड़ कर जा चुके हैं। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्राध्यापकों ने प्राचार्य डॉ. समीर शुक्ला को हटाने की मांग की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000