पिपरिया कला पंचायत के सरपंच पद का चुनाव पुनः कराने की मांग
पंचायत सचिव अतर सिंह मरावी पर चुनाव प्रभावित करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जून 2022, जिला के शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया कला में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने डिंडोरी एसडीएम बलवीर रमन को शिकायत पत्र सौंपते हुए चुनाव में हुई धांधली तथा पंचायत निर्वाचन नियमों के विरुद्ध सरपंच पद प्रत्याशी के भाई की ड्यूटी मतदान केंद्र में लगाए जाने को लेकर सवाल उठाए। जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत में सरपंच पद का चुनाव पुनः कराए जाने की मांग की है।
दरअसल मामला शहपुरा विकासखंड के पिपरिया कला ग्राम पंचायत का है। जहां सरपंच पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह के भाई अतर सिंह मरावी जो वर्तमान में ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है, के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने तथा अपने भाई को चुनाव में गलत तरीके से जिताने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह का भाई अतर सिंह ग्राम पंचायत पिपरिया कला में सचिव है जो मतदान के दिन मतदान केंद्र में मौजूद रहा जिसके कारण सरपंच पद के लिए किया गया मतदान प्रभावित हुआ। सरपंच पद के दूसरे प्रत्याशी सोन सिंह सहित ग्रामीणों ने मतदान केंद्र में मौजूद पीठासीन अधिकारी सहित अन्य कर्मियों पर भी सांठगांठ का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की पूरी जानकारी पहले भी संबंधित थाना पुलिस सहित शहपुरा एसडीएम को तथा जनपद को भी दी गई थी किंतु इन अधिकारियों के द्वारा उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने कार्यवाही ना होने की दशा में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
(प्रकाश मिश्रा )