नवोदय विद्यालय हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जुलाई 2022, केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई द्वारा संचालित कक्षा दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम कल घोषित किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा । शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के कठिन परिश्रम का परिचय परीक्षा परिणाम में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

विद्यालय प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र 21-22 का परीक्षा परिणाम इस मायने से श्रेष्ठतम एवं सराहनीय है। क्योंकि पूरे सत्र कोविड-19 के प्रभाव से कक्षाएं नहीं चलीं ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा पढ़ाई चलती रही। जब छात्र विद्यालय में आए तब तक पढ़ाई के लिए बहुत कम समय बचा था। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस कम समय में ना केवल पाठ्यक्रम पूर्ण किया साथ ही बोर्ड परीक्षा हेतु आवश्यक तैयारी भी की।

कक्षा दसवीं में कुल 82 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी, जिसमें सभी छात्र बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके पास हुए। विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रीति धुर्वे ने 92.4% के साथ प्रथम, हिमांशी धुर्वे ने 91.4% के साथ द्वितीय एवं अदिति मिश्रा ने 91.2% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य सभी छात्र छात्राओं ने अलग-अलग विषयों में विशेष पात्रता प्राप्त की जो अत्यंत प्रशंसनीय है। विद्यालय प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह एवं समस्त शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000