ग्राम पंचायत मेट संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

दस हजार मानदेय या 365 मानव कार्य दिवस की मांग

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2022, ( प्रकाश मिश्रा)- डिंडोरी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कार्यरत मेटो ने आज अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिंडोरी के नाम सौंपा। मेट संगठन का कहना है कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत मेटों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसे दूर करना जरूरी है।

डिंडोरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में मेट संघ ने मांग की है कि उन्हें कुशल श्रमिक की दर से भुगतान किया जाए, पंचायतों में मेटों का भुगतान मस्टररोल के माध्यम से समय पर किया जाए, मस्टरोल एवं अन्य दस्तावेजों के रखरखाव हेतु बैग एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाए, साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स तथा किट भी दी जाए। सभी मेटों को ₹10000 का मानदेय दिया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो वर्ष में 365 मानव दिवस का कार्य दिया जाए। पूर्व प्रशिक्षित मेटों को अनावश्यक रूप से निकाला जा रहा है जिस पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा कार्य अनुभव का सभी मेटों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाए। मेट संगठन ने अभी तक बहुत सी पंचायतों में कार्यों के भुगतान लंबित हैं उन्हें भी शीघ्र ही कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000