कूड़ा सरपंच ने की सुधार की शुरुआत की
वैभव कृष्ण परस्ते के प्रयास की ग्रामवासी कर रहे है सराहना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अगस्त 2022, डिंडोरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूड़ा के नव निर्वाचित युवा सरपंच वैभव कृष्ण परस्ते ने अपनी ग्राम पंचायत को जिले की सर्वश्रेष्ठ पंचायत बनाने के लिए कमर कस ली है। गौरतलब है की NSUI और छात्र राजनीति से जुड़े रहे वैभव कृष्ण एक ऊर्जावान युवा नेता के तौर पर जाने जाते है और उन्होंने अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत सरपंच पद से की है। विगत दिनों पद की शपथ लेने के बाद से ही वैभव सक्रिय हो गए है और ग्राम विकास तथा अव्यवस्थाओ पर उनकी पूरी नज़र है।
इसी क्रम में उन्होंने आज ग्राम के आंगनवाड़ी केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था का जायजा लिया जहां शाम ढले से असामाजिक तत्वों, जुआडियों और शराबियो का जमावड़ा होने की बात बताई जाती है। नव निर्वाचित सरपंच ने केंद्र में शराबी एवं जुआड़ी का जो अड्डा बनाया हुआ था उसकी रोकथाम करने हेतु आंगनवाड़ी परिसर की साफ सफाई करवा कर प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है, जहां नियमित रूप से शाम होते ही ताला लगाया जाएगा। वहीं उन्होंने केंद्र की निगरानी रखने के भी निर्देश दिए है। साथ ही आगे से नवनिहालों के भविष्य निर्माण हेतु निर्मित इस शासकीय भवन में असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों की चेतावनी भी दी है कि आगे से भवन का गलत उपयोग करने वालों के विरुद्ध वे कानूनी कार्यवाही करेंगे।
जानकारी देते हुए वैभव कृष्ण ने बताया कि शराब और जुआ का अड्डा बना हुआ है केंद्र जहां असामाजिक तत्व शराब की बोतले, सिगरेट बीड़ी के पैकेट फेकते है, आगे से यह स्थिति न बने इसके लिए पंचायत पूरे प्रयास करेगी और इसमें सभी ग्रामवासी भी सहयोग करेंगे तैयार है। उन्होंने कहा की मै मूलरूप से इस क्षेत्र का निवासी हूं और सभी बुजुर्गो और नागरिकों ने मुझ पर जो भरोसा और जिम्मेदारी सौंपी है उस आशीर्वाद को हर हाल में कायम रखने मै मन से बचनबद्ध हूं। ग्रामवासियों का सहयोग मिलता रहा तो हमारी पंचायत हर क्षेत्र में जिले की नंबर 1 पंचायत होगी। गौरतलब है छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय वैभव कृष्ण परस्ते डिंडोरी के मदर टेरेसा स्कूल के छात्र रहे है साथ ही उन्होंने वकालत की पढ़ाई भी पूरी की है किन्तु राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहे है, वे अब बखूबी सरपंच की भूमिका निभाते हुए अपनी पंचायत को सर्व सुविधायुक्त और हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का पुरजोर प्रयास प्रारंभ कर रहे है जो सराहनीय है।