परिजनों की याद में विकसित हो रहा है स्मृति वन
रेवा सेवा ग्रुप में उठाया नर्मदा तट को हरा-भरा करने का बीड़ा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अगस्त 2022, (प्रकाश मिश्रा) नगर के युवा समाजसेवियों ने मां नर्मदा के तटों को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया है। रेवा सेवा ग्रुप के माध्यम से नगर के लोगों के साथ साथ अन्य जिलों के लोगों को भी इस मुहिम में जोड़ने का प्रयास किया है। जो वृक्षारोपण के माध्यम से नर्मदा तट हरा-भरा करने का जज्बा रखते हैं, किंतु समय अभाव या व्यक्तिगत कारणों के चलते खुलकर इसमें अपना सहयोग प्रदान नहीं कर पाते। ऐसे सभी उत्सुक लोगों को स्मृति वन में अपने प्रियजनों, पूर्वजो की स्मृति में एक पौधा लगाने का अवसर बहुत ही सरल और सहज तरीके से प्रदान किया है। नतीजा सुखद रूप से सामने आया जिसमें बड़ी संख्या में लोग रेवा सेवा ग्रुप के इस अभियान को अपना समर्थन और सहयोग प्रदान कर रहे हैं।नगर में मां नर्मदा के उत्तर तट में लगातार लोगों के द्वारा पूर्वजों की मधुर स्मृति में अपने छोटे से सहयोग के साथ पौधारोपण का कार्य निरंतर जारी है।
इसी क्रम में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने उत्तर तट में विकसित किए जा रहे स्मृति वन में अपने पूर्वजों की स्मृति में छायादार फलदार औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया।इस अवसर पर बबलू सोनपाली, पीयूष द्विवेदी, एसके द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी, मृगेंद्र – पिंकी परिहार, अर्पणा – राम प्रकाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पौधारोपण किया।
स्मृति वन को विकसित करने एवं मां रेवा सेवा ग्रुप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में नगर के युवा समाजसेवी राजीव बर्मन, राजू सोनी, संदीप मिश्रा तथा अन्य उत्साही युवा समाजसेवियों का योगदान सराहनीय है।