सहारा शिक्षा एवं कला विकास केंद्र ने किया वृक्षारोपण, लहराया तिरंगा
जनपथ टुडे डिंडोरी 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर महिला स्वावलंबन और नारी कल्याण को समर्पित अग्रणी समाज सेवी संस्था सहारा शिक्षण कला विकास केंद्र के द्वारा आज प्रातः अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया और मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई और इसके अजर अमर रहने की कामना की गई।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत संस्था परिवार के द्वारा साकेत नगर स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंच कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर संपन्न किया गया और पुनः राष्ट्रगान की स्तुति की गई इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्रतिनिधि एवं किशोर न्याय बोर्ड की सम्मानित सदस्य श्रीमती निखत सीमा ने अपने बधाई संदेश में स्वतंत्रता की बलिवेदी पर कुर्बान होने वाले लाखों वीर सपूतों का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और लंबे संघर्ष और बलिदानों से प्राप्त आजादी को अच्छे बनाए रखने के लिए उपस्थित जनों से संकल्प दिलवाया गया, और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया इस अवसर पर श्री नोखे लाल, मोहम्मद दानिश बिलाल, नईम खान, आलम नवाज, नौशी मलिक,फातिमा,गोमती, आशा, रुकमणी, सहित वृद्ध आश्रम के समस्त वृद्धजन उपस्थित रहे।