मझियाखार : ग्राम सभा में नहीं पहुंचा सचिव, ग्रामीणों ने पंचायत भवन में लगाया ताला

Listen to this article

GRS से भी हुआ विवाद


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2022, जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मझियाखार के सचिव और ग्रामीणों के बीच निर्माण कार्यों को लेकर तनातनी गहरा गई है।

गुरुवार को आयोजित ग्राम सभा में सचिव के नदारद रहने से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन में ही ताला जड़ दिया और सचिव की अनियमितताओं की शिकायत कलेक्टर से की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सचिव गोवर्धन मरावी ने ग्रामीणों को गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजन की जानकारी दी थी। लेकिन आयोजित ग्राम सभा में शाम तक सचिव गोवर्धन मरावी नहीं पहुंचे। जिससे नाराज ग्रामीण ने पंचायत भवन में तालाबंदी कर दी। इस दौरान गांव वालों और ग्राम रोजगार सहायक के बीच झूमाझटकी भी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत निर्वाचन आचार संहिता के दौरान सचिव गोवर्धन मरावी ने फ़र्ज़ी तरीके से लाखों की राशि का आहरण किया है और राशि का हिसाब नहीं दे रहा है।शिकायत में बतलाया गया है कि नवनिर्वाचित पंचायत सरपंच को भी इसी वजह से सचिव गोवर्धन ने सरपंच का प्रभार भी नहीं सौंपा है।जिससे नाराज ग्राम पंचायत मझियाखार और पोषक ग्राम लिखनी, संगम टोला के समस्त ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक ग्राम पंचायत में सचिव गोवर्धन मरावी आकर नवनिर्वाचित सरपंच को प्रभार नही सौंपता और आहरित राशि का हिसाब सार्वजनिक नही करता तब तक पंचायत भवन में तालाबंदी रहेगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000