जिन बिस्कुटों से बच्चे हुये बीमार,अभी तक उनकी नही हुई सेम्पलिंग

Listen to this article

(नीरज श्रीवास्तव)

वितरण के पूर्व नही परखी गई गुणवत्ता, केंद्र प्रभारी ने चकना भी नही समझा उचित
कोदो कुटकी के बिस्किट खाने से 14 बच्चों के बीमार होने का मामला

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2022, अमरपुर के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट के सेवन से 14 मासूमों को उलटी दस्त और बुखार की शिकायत के मामले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। सरकारी योजना के तहत पोषण आहार में दूषित बिस्किट के वितरण से 14 बच्चों की जान पर बन आई।बाबजूद इसके प्रशासन ने सच्चाई जानने का प्रयास अभी तक नही किया है। बच्चों में संक्रमण के 24 घंटे बाद भी प्रशासन ने बिस्किट के नमूने जमा नही किये हैं और संक्रमण कैसे फैला, यह जानने की कोशिश भी नही की गई है। जिससे साफ होता है कि प्रशासन सच्चाई पर पर्दा डालने की कवायद कर रहा है।

गौरतलब है कि अमरपुर में संचालित ऊपर टोला एवं स्कूल टोला आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को पोषण योजना के तहत बच्चों को कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट वितरित किये गए थे। घर पहुंचने के बाद शाम को 14 बच्चे उल्टी दस्त और बुखार से पीड़ित हो गये थे। परिजनों ने आननफानन में पीड़ित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में भर्ती कराया था। पीड़ित बच्चों में ओमप्रकाश 4 वर्ष, खिलौना पिता ओमप्रकाश 3 वर्ष, टिकेश्वर पिता पंचम 5 वर्ष, रोशनी पिता महेश 4 वर्ष,मोहित पिता महेश 2 साल, प्रियांशु पिता सुदर्शन 2 वर्ष, भागवती पिता सूरज 3 वर्ष, धनवती पिता काशी 3 वर्ष, प्रेमा पिता सूरत 4 वर्ष, राजेंद्र पिता दीपक 2 वर्ष, सरस्वती पिता गोविंद 3 वर्ष, अमित पिता गोविंद 3 वर्ष, झनक पिता बाबूलाल एवं श्यामवति पिता पंचम शामिल थे।राहत की बात यह रही कि उपचार उपरांत बच्चों की हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया गया था। लेकिन पूरे मामले पर अधिकारियों की लापरवाही उजागर होती है। जिन्होंने पोषण आहार वितरण योजना के दिशा निर्देशों का पालन नही किया। सूत्रों की माने तो बच्चों को पोषण आहार परोसने के पूर्व केंद्र प्रभारी ने बिस्कुट की गुणवत्ता नही परखी थी और वितरण के पूर्व चखा भी नही था। जिससे स्पष्ट होता है कि नियमों का पालन नही किया जा रहा है। समूहों के जरिये पोषण आहार की सप्लाई, भंडारण और ICDS के द्वारा आहार खरीदी की भी जाँच होनी चाहिए। वहीं आजीविका मिशन पर भी घटिया बिस्किट आपूर्ति के आरोप लग रहे है जिस पर मिशन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अमरपुर विकासखंड क्षेत्र में आजीविका मिशन का कोई भी समूह बिस्किट निर्माण का कार्य नहीं कर रहा है, यहां तेजस्वी के समूहों द्वारा पूर्व के अनुबंध के आधार पर बिस्किट दिए जाने की संभावना बताई जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000