एक साल पहले गुम मोबाइल को पुलिस ने ढूंढ निकाला, धारक को किया वापस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अगस्त 2022, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी अनुभाग शहपुरा के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाइल में त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक सचिन झारिया पिता शिव कुमार झारिया उम्र 19 साल निवासी कन्हवारा, थाना कुंडम जिला जबलपुर का एक साल पहले गुम हुआ मोबाइल बिछिया पुलिस चौकी स्टाफ ने ढूंढ निकाला और आवेदक को स्क्रीन टच Honor मोबाइल प्रदाय किया।
उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी बिछिया संतोष यादव, पुलिस स्टाफ आरक्षक सुनील पट्टा की मुख्य भूमिका रही है। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा उचित इनाम पारितोषिक प्रदाय किया गया है।