वोटर आई डी को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य दो दिनों में पूर्ण करने के निर्देश
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ली आधार संग्रहण कार्य की समीक्षा बैठक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 सितंबर 2022,अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिण्डोरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बी.एल.ओ. द्वारा किये जा रहे आधार संग्रहण कार्य की समीक्षा बैठक ली गयी जिसमें बी.एल.ओ. को कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार समस्त मतदाताओं के आधार नंबर का वोटर आई डी से संग्रहण का कार्य दिनांक 01/08/2022 से प्रचलित है किंतु कुछ मतदान केंद्रों के बी. एल. ओ. द्वारा आज दिनांक तक कार्य 70 प्रतिशत भी पूर्ण नही किया गया। जिसकी समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड डिण्डौरी एवं अमरपुर के बी.एल.ओ. एवं तहसीलदार / नायब तहसीलदारों को दो दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गयेे एवं दो दिवस में कार्य पूर्ण नही किये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए एवं बैठक में अनुपस्थित बी.एल.ओ. के एक दिन का वेतन रोके जाने के भी निर्देश दिये गये।
गौरतलब है कि बहुत संख्या में लोग इस संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है साथ ही बहुत से लोग सुरक्षा के चलते जानकारी साझा नहीं करना चाह रहे है जिससे समस्याएं आ रही है। कई तरह के फर्जीवाड़े की खबरों के कारण भी लोग निजी जानकारी देने से बच रहे है। निर्वाचन आयोग द्वारा भी इस संबंध में जागरूकता के कोई विशेष प्रयास नहीं किया गए है जबकि यह किया जाना आवश्यक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन मतदाताओं की वोटर आई डी आधारकार्ड से लिंक नहीं होगी वे आगामी समय में मतदान से वंचित किए जा सकते है वहीं ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से हटाए भी जा सकते है। इस कार्य हेतु संबंधित क्षेत्र के बी एल ओ अधिकृत किए गए है जो कि शासकीय कर्मचारी है। जिन मतदाताओं को किसी तरह का संदेह है वे अपने क्षेत्र के बी एल ओ की पुष्टि कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जागरूक मतदाता स्वयं भी पोर्टल पर जाकर अपनी वोटर आई डी आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।